वरुण शर्मा इन दिनों फुकरे 3 को लेकर चर्चा में हैं फिल्म इंडस्ट्री में वरुण ने खुद की मेहनत से मुकाम हासिल किया है वरुण ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए वरुण ने बताया उन्हें उनकी मां ने फुकरे और छिछोरा नाम दिया है वरुण बचपन में बहुत शरारती थे, ऐसे में उनकी मां उन्हें इस नाम से बुलाती थीं वरुण ने बताया वो स्कूल में पराठे लेकर जाया करते थे इंटरवल से पहले ही बच्चे उनके पराठे को साफ कर देते थे ऐसे में वरुण भूखे रह जाते थे, फिर उन्हें एक चलाकी सूझी वरुण ने 5 रुपए में एक पराठा बेचना शुरू कर दिया उन पैसों से वरुण अपनी पसंद का खाना खाते थे वरुण को लालच आ गया, वो मां से झूठ बोलकर ज्यादा पराठा बनवाते और उसे बेचते एक्टर की मां ने उनकी चोरी पकड़ी और खूब पिटाई की