सबसे ज्यादा खेती गांव में है, लेकिन खाद-बीज के लिए किसान को शहर जाना पड़ता है

सबसे ज्यादा खेती गांव में है, लेकिन खाद-बीज के लिए किसान को शहर जाना पड़ता है

गांव से सटे शहरी इलाकों में भी गार्डनिंग बढ रही हैं, इसलिए यहां भी खाद-बीज की डिमांड है



खाद-बीज की दुकान गांव से सटे शहर, मंडी, नेशनल हाइवे या बाईपास के आसपास खोलें



ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. खेती के साथ इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं



इस बिजनेस के लिए 12वीं तक पढ़ाई, कृषि से ग्रेजुएशन या बीएससी होनी चाहिए



यदि पढ़ाई की उम्र निकल चुकी है तो खाद-बीज के काम में 10 साल का अनुभव हो



इस बिजनेस के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से लाइसेंस बनवाना होगा



अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं



इस बिजनेस में 40-50% मुनाफे के लिए 5 से 10 लाख का इनवेस्टमेंट कर सकते हैं



इसके लिए किसी भी बैंक से 10 लाख तक का मुद्रा भी मिल जाएगा

इसके लिए किसी भी बैंक से 10 लाख तक का मुद्रा भी मिल जाएगा