दुनिया में कई सारी हैरतअंगेज कर देने वाली प्राकृतिक चीजे हैं एक ऐसी झील है जिसका पानी पीकर कोई ज़िंदा नहीं बचता इस रहस्यमयी का नाम है Fundudzi Lake यह झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में है झील के रहस्य को आज तक कोई नहीं सुलझा पाया इसके पीछे एक रोगी का श्राप बताया जाता है जिसे काफी समय पहले स्थानीय लोगों ने आश्रय नहीं दिया था नाराज रोगी ने स्थानीय लोगों को श्राप दिया और झील के अंदर गायब हो गया झील के पास रहने वाले बताते हैं की झील से ड्रम बजने की आवाज़ भी आती है उनका मानना है कि इस झील की सुरक्षा एक अजगर करता है