कैसा हो अगर हम लगभग चुटकी बजाते ही किसी जगह पर पहुंच जाएं



क्या ऐसी कोई तकनीकी है जिससे की ट्रांसपोर्टेशन को मुमकिन बनाया जा सके



सुपर कंडक्टर परिवहन एक ऐसी स्थिति है जहां पर हम वाहनों को तेजी के साथ ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं



एक सुपरकंडक्टर को अगर -196 डिग्री से कम ठंडा किया जाए तो इसकी प्रकृति बदल जाती है



यह बिना किसी बाधा के इलेक्ट्रिक करेंट को फ्लो कर सकता है और मैग्नेटिक फील्ड को प्रभावित कर सकता है



अगर हम मैग्नेनेट को पाइप में रख कर किसी सुपर कंडक्टर को रख दें तो वह तेजी से घूमेगा



इस पूरी प्रक्रिया को क्वांटम लेविटेशन कहते हैं, जिसमें कोई सुपर कंडक्ट हवा में तैरने लगता है



क्वांटम लेविटेशन में मालवाहक ट्रेनें और मेडिकल सप्लाई को तेजी से ले जाने की क्षमता है



अगर यह तकनीकि विकसित हो जाती है तो परिवहन के क्षेत्र में क्रांति हो जाएगी