अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के मुख्य फोरम G-20 की समिट भारत में होने वाली है.



G-20 बैठक का आयोजन भारत सरकार श्रीनगर में 22 से 24 मई तक कराएगी, वहां इसकी तैयारियां चल रही हैं.



श्रीनगर में G-20 की बैठक कराए जाने भारत के फैसले से चीन और पाकिस्तान खफा हो गए हैं.



चीन और पाकिस्तान ने श्रीनगर में होने वाली G-20 समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है.



चीनी विदेश मंत्रालय ने एक ऑफिशल बयान जारी कर श्रीनगर में होने वाली G-20 मीटिंग का बॉयकाट की पुष्टि की है.



चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वैनबिन ने कहा- चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी प्रकार की जी-20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है.



चीन के बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है. भारत ने पड़ोसी देश को जवाब देते हुए कहा- हम अपने क्षेत्र में बैठकें आयोजित करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं.



इससे पहले मार्च में जब अरुणाचल प्रदेश में G-20 मीटिंग आयोजित की गई थी. तब भी चीन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था.



कश्मीर में G-20 मीटिंग के विरोध में चीन और पाकिस्तान हर बार साथ खड़े नजर आए हैं. दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए लंबे समय से चल रहे कश्मीर विवाद के मुद्दे को उठाया था.



बता दें कि भारत द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद कश्मीर में ऐसा पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा.



जी-20 मीटिंग के पहले श्रीनगर में तीन लेयर की सिक्योरिटी है. जगह-जगह BSF, MARCOS कमांडो, CRPF और पुलिस के जवान तैनात हैं.



जी-20 मीटिंग को लेकर जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील को फव्वारों से सजाया गया है. उसमें नौकायन हो रहा है.