नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है भारत पहली बार G20 की अध्यक्षता कर रहा है आज जानते हैं इस बार के G20 लोगो में क्या खास है ये भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों - केसरिया, सफेद, हरे, नीले रंग से प्रेरित है इसमें पुष्प कमल को पृथ्वी ग्रह के साथ प्रस्तुत किया गया है ये चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है पृथ्वी जीवन के प्रति भारत के पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण को दर्शाती है वहीं, कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ये लोगो 'वसुधैव कुटुम्बकम' का प्रतिनिधित्व करता है लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में ‘भारत’ लिखा है