राजधानी नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के दिग्गज जुटे हुए हैं



दिल्ली में अभी जी20 का शिखर सम्मेलन चल रहा है



यह पहला मौका है, जब भारत को जी20 की मेजबानी मिली है



इसमें दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेताओं का जुटान होता है



स्वाभाविक है कि इसके लिए सालों से तैयारियां चल रही थीं



और इन तैयारियों पर सरकार ने खुले हाथों से खर्च भी किया है



इस आयोजन पर सरकार के 4,100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं



इनमें से 700 करोड़ रुपये दिल्ली की सड़कों पर खर्च किए गए हैं



कानून-व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस को 340 करोड़ रुपये दिए गए



जी20 के लिए प्रगति मैदान में भारत मंडपम नाम से नया कंवेशन सेंटर बना है