भारत और इंडिया नाम को लेकर बहस तेज हो रही है

लेकिन क्या आप इन दोनों शब्दों का फर्क जानते हैं?

भारतीय संविधान में कहा गया है कि इंडिया, जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा

इस तरह भारत और इंडिया दोनों एक समान है

हालांकि, इन दोनों शब्दों की उत्पत्ति में फर्क हैं

इंडिया शब्द सिंधु नदी के नाम पर पड़ा है

सिंधु को अंग्रेजी में इंडस कहते हैं. इंडस समय के साथ इंडिया हो गया

वहीं, भारत शब्द के कई स्त्रोत बताए जाते हैं

भारत नाम के पीछे राजा दुष्यंत और शकुंतला के बेटे भरत का जिक्र आता है

विष्णु पुराण में भी भारतवर्ष नाम का उल्लेख है