सनी देओल आजकल गदर 2 के कारण चर्चा में हैं

वही शाहरुख आजकल अपनी मूवी जवान को लेकर सुर्खियों में हैं

सनी और शाहरुख ने साथ में फिल्म डर की थी ये फिल्म सुपरहिट रही थी

लेकिन फिल्म की रिलीज के 16 साल बाद तक सनी ने शाहरुख से बात नहीं की

असल में फिल्म में हीरो सनी थे और शाहरुख विलेन

फिल्म के क्लाइमैक्स में शाहरुख सनी को चाकू से मारने वाले थे जिससे सनी को ऐतराज था

उनका कहना था विलेन को हीरो से ज्यादा अच्छा नहीं दिखाना चाहिए था लेकिन यश राज ने उनकी नहीं सुनी

इसी कारण फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान सनी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने खुद अपनी जींस फाड़ दी थी

इंटरव्यू में सनी ने कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया था

उस समय सनी का करियर पीक पर था और शाहरुख इंडस्ट्री में नए थे