ईशा देओल काफी लग्जीरियस लाइफ बिताती हैं हाल ही में एक्ट्रेस अपने सौतेले भाई सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली का घर काफी आलीशान है ईशा के जुहू वाले बंगले का नाम अद्वितीय है ईशा के शेयर किए गए फोटोज में उनके घर की झलक देखने को मिलती है बॉलीवुड बबल से बातचीत में ईशा ने अपने घर के बारे में बताया ईशा ने घर को अपने मां-पापा की तस्वीरों से सजा रखा है ईशा के घर में खूबसूरत आर्ट पीस भी हैं ईशा विशेष मौके पर अपने घर में सफाई करना भी पसंद करतीं हैं ईशा के लिए उनके घर का डांस हॉल पूजा-घर के समान है ईशा के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है