सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा ओपन नहीं हैं

जिस कारण काफी कम लोग उनकी वाइफ लिंडा यानी पूजा के बारे में जानते हैं

सनी ने अपनी डेब्यू फिल्म बेताब के एक साल बाद ही शादी कर ली थी

सनी की पत्नी पूजा हाफ इंडियन हाफ ब्रिटिश हैं

खबर थी कि पूजा की माँ ब्रिटिश थी और रॉयल फैमिली से तालुक रखती थी

फैमिली के कहने पर सनी ने शादी की बात सबसे छुपा कर रखी थी

पूजा देओल लंदन में ही पैदा हुई और वही से सारी एजुकेशन ली

वे यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रेजुएट हैं

पूजा ने बतौर राइटर सनी की यमला पगला दीवाना 2 की स्क्रिप्ट भी लिखी है

वे सनी के साथ हिम्मत फिल्म में भी आयी थीं