11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

गदर 2 की स्क्रीनिंग में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं

इस मौके पर सनी देओल ने तारा सिंह के अंदाज में डांस भी किया

वहीं, अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में छाईं रहीं

गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सेलेब्स का जमावड़ा लगा रहा

बॉबी देओल और वाइफ तान्या देओल भी क्लासी लुक में नजर आए

सनी देओल के साथ उनका बेटा राजवीर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुआ

नाना पाटेकर और सनी देओल ने ढाई किलो का हाथ वाला पोज दिया

जैकी श्रॉफ हाथ में गमला लिए स्क्रीनिंग पर पहुंचे

सिंगर पलक मुच्छल पति मिथुन संग स्क्रीनिंग पर पहुंचीं

गदर 2 की स्क्रीनिंग में शेफ संजीव कपूर भी शामिल हुए

फिल्म मेकर सुभाष घई भी गदर 2 की स्क्रीनिंग पर आए