सनी देओल ने गदर 2 से 22 साल पुराना जादू बिखेरा सनी को इस बीच अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा सनी देओल कहते हैं कि-वे जब नेपोटिजम शब्द सुनते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि इसकी परिभाषा क्या है सनी देओल के बेटे करण देओल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं वहीं गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी के दूसरे बेटे राजीव देओल ने भी बॉलीवुड में फिल्म दोनों से डेब्यू किया सनी देओल कहते हैं कि जब उन्हें नेपोटिजम शब्द का अर्थ पता चलता है तो वे सोचते हैं कि अगर बाप अपने बेटे के लिए नहीं करेगा तो कौन करेगा चाहे किसी भी फील्ड में हो, बाप तो यही चाहेगा कि बेटे को कंफर्ट हो बाप अपने बच्चे के लिए न करें, तो किसके लिए करें ये बात मुझे समझ नहीं आती बता दें, बॉलीवुड में देओल परिवार का अपना रुतबा है सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी शानदार एक्टर हैं वहीं पापा धर्मेंद्र ने भी सनी को इंडस्ट्री में खूब सपोर्ट किया सनी की पहली फिल्म बेताब के बारे में बताने के लिए धर्मेंद्र एक्साइटमेंट में दिलीप कुमार के घर आधी रात को जा पहुंचे थे ऐसे ही सनी देओल ने भी अपने दोनों बेटे करण और राजीव को उनकी पहली फिल्मों के लिए खूब सपोर्ट किया था