सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं हाल में दोनों स्टार रेड कार्पेट पर साथ में पोज देते नजर आए हमेशा की तरह इस बार भी तारा सिंहऔर सकीना साथ में प्यारे लग रहे थे फिल्म रिलीज होने के 22 साल बाद भी ये जोड़ी सबसे अनोखी है सनी देओल और अमीषा पटेल एक इवेंट में साथ शामिल हुए थे डेनिम जींस और सिर पगड़ी पहने सनी देओल कूल लग रहे थे वहीं अमीषा पटेल ओरेंज कलर का लहंगे पहने खूबसूरत लग रही थीं गदर 2 की शूटिंग जारी है और फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी जारी हो चुका है फैंस भी सनी देओल और अमीषा की गदर 2 के लिए काफी एक्साइटेड हैं फिल्म में तारा सिंह के बेटे जीते के किरदार में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे