फिल्म गदर-2 का टीजर रिलीज हो गया है बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म रिलीज होने वाली है गदर फिल्म काफी चर्चे में है आपने गदर फिल्म देखी होगी क्या आपको इसका मतलब पता है? गदर शब्द उर्दू भाषा से लिया गया है यह शब्द विद्रोह या क्रांति के लिए किया जाता है यानी किसी के खिलाफ आवाज उठाना रेख्ता डिक्शनरी के मुताबिक इसके कुछ और भी मतलब बताए गए हैं रेख्ता के मुताबिक गदर का मतलब एक प्रकार का लिबास भी होता है.