गदर 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च 11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म इवेंट पर पहुंचे सनी देओल और अमीषा पटेल गदर की सकीना ने झुककर किया फैंस को सलाम लाल जोड़े में दुल्हन सी सजी दिखीं अमीषा पटेल हाथ जोड़े दिखे तारा सिंह उर्फ सनी देओल फैंस बोले सनी पाजी तुस्सी हमारी शान हो पैपराजी और फैंस की भीड़ देख भावुक हुए सनी देओल अमीषा ने पोंछे गदर एक्टर के आंसू मंच पर सनी को गले लगाती दिखीं एक्ट्रेस अमीषा ने कहा सनी पाकिस्तान के दामाद हैं