इन दिनों फिल्म गदर 2 और उसके सभी किरदार सुर्खियों में हैं फिल्म में विलेन का रोल एक्टर मनीष वाधवा ने निभाया है हाल ही के अपने इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की फिल्म में मनीष के किरदार को पाकिस्तान के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं साल 2000 में आई फिल्म गदर में विलेन का रोल दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी ने निभाया था अब फिल्म गदर 2 में मनीष की तुलना अमरीश पुरी से हो रही है, जिसको लेकर वह काफी नर्वस हैं एक्टर ने कहा, 'मैं सच बताऊं तो तुलना बराबर वालों से होती है.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन न मेरी औकात और न ही काम उनके लेवल को छू सकता है.' एक्टर ने कहा, 'वह बहुत कमाल के आर्टिस्ट थे और मेरे करियर की शुरुआत अभी हुई है' बता दें कि फिल्म गदर 2 अगस्त 11 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.