भारत की आजादी में गदर आंदोलन की भी रही अहम भूमिका 1913 में अमेरिका में भारतीय प्रवासियों ने की थी गदर आंदोलन की शुरुआत सोहन सिंह, करतार सिंह, अब्दुल मोहम्मद बरकतुल्लाह और रासबिहारी बोस ने रखी नींव आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश शासन को भारत से उखाड़ फेंकना था गदर पार्टी में सिख, हिंदू और मुस्लिम भी थे, लेकिन सबसे ज्यादा पंजाबी थे इन्होंने साम्राज्यवादी सरकार के खिलाफ क्रांतिकारी साहित्य छापे विदेशों में तैनात भारतीय सैनिकों के साथ मिलकर विद्रोह भड़काया पहले विश्व युद्ध के समय पंजाब में आजादी के लिए सशस्त्र विद्रोह की चिंगारी को भड़काया ब्रिटिश सेना में काम करने वाले सैनिकों के बीच विद्रोह भड़काने में सफल भी रहे अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह के आरोप में 42 सदस्यों को दी गई मौत की सजा 1914 से 1917 तक गदर पार्टी ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ती रही