फ्रिज बंद करने पर उसमें रखी सब्जियां, फल, दूध और अन्य खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो सकते हैं. सर्दियों में तापमान कम होने के बावजूद फ्रिज के अंदर तापमान नियंत्रित न होने पर बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं. फ्रिज लंबे समय तक बंद रहने से उसकी कूलिंग प्रणाली खराब हो सकती है, जिससे उसे दोबारा चालू करने में दिक्कत हो सकती है. बंद फ्रिज में नमी और ठंडी हवा का प्रवाह न होने से दुर्गंध विकसित हो सकती है. फ्रीजर में जमी हुई चीजें जैसे मांस, आइसक्रीम या जमी हुई सब्जियां गल सकती हैं और खराब हो सकती हैं. फ्रिज बंद करने पर कंडेन्सेशन के कारण पानी रिस सकता है, जिससे फर्श या आसपास की जगह गीली और गंदी हो सकती है. सर्दियों में फ्रिज पहले से ही कम ऊर्जा खपत करता है. इसे बंद करने से ज्यादा ऊर्जा बचत नहीं होती. बंद फ्रिज को दोबारा चालू करने पर उसे सामान्य तापमान पर पहुंचने में ज्यादा ऊर्जा लगती है. फ्रिज का लगातार चालू रहना उसके अंदर की तकनीकी प्रणाली को सक्रिय रखता है, जिससे उसकी उम्र बढ़ती है. अचानक किसी खाद्य सामग्री को स्टोर करने की आवश्यकता पड़ने पर चालू फ्रिज तुरंत उपयोग में आ सकता है.