Jio ने JioTag Go पेश किया है. यह नया ट्रैकिंग डिवाइस Google के Find My Device नेटवर्क के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. JioTag Go बिना सिम कार्ड के चलता है और Bluetooth 5.3v तकनीक के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है. JioTag Go, Google के Find My Device ऐप से कनेक्ट होता है, जो Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे चाबी, बैग, गैजेट्स, या बाइक जैसी चीजों से अटैच किया जा सकता है ताकि इनकी लोकेशन ट्रैक की जा सके. अगर ट्रैकर ब्लूटूथ रेंज में है, तो Find My Device ऐप में “Play Sound” फीचर का इस्तेमाल करके इसे ढूंढा जा सकता है. ब्लूटूथ रेंज से बाहर होने पर, यह Google Find My Device नेटवर्क के जरिए इसका आखिरी लोकेशन दिखाता है. ऐप मैप और “Get Directions” का ऑप्शन देता है, जिससे यूजर्स को सही लोकेशन तक पहुंचने में मदद मिलती है. ट्रैकर जब फिर से ब्लूटूथ रेंज में आता है, तो यह फोन से कनेक्ट हो जाता है और इसे आसानी से ढूंढा जा सकता है. JioTag Go ट्रैकर सिर्फ ₹1,499 में खरीदा जा सकता है. इसे आप Jio की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और येलो जैसे चार रंगों में बाजार में उतारा है.