OnePlus Pad, जिसे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था, अब चीन में नए स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया है.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: OnePlus
टैबलेट में 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2800×2000 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 7:5 का आस्पेक्ट रेशियो है.
Image Source: OnePlus
यह MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर चलता है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. बेहतर ग्राफिक्स अनुभव के लिए इसमें Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है.
Image Source: OnePlus
टैबलेट में 34,615mm² का ग्रेफीन कूलिंग एरिया है, जो इसे गेमिंग के दौरान गर्म होने से बचाता है.
Image Source: OnePlus
इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो बुनियादी फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है.
Image Source: OnePlus
9520mAh की बैटरी के साथ यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है.
Image Source: OnePlus
टैबलेट की मोटाई 6.29mm और वजन 533 ग्राम है, जिससे यह स्लिम और पोर्टेबल है.
Image Source: OnePlus
टैबलेट का 8GB+128GB वेरिएंट चीन में 1999 युआन (लगभग 22,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट 3099 युआन (लगभग 36,500 रुपये) में उपलब्ध है.
Image Source: OnePlus
यह Tundra Green और Deep Space Grey कलर ऑप्शंस में आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
Image Source: OnePlus
OnePlus Pad ColorOS 15 पर चलता है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर में शुरुआती खरीदारों को स्टाइलस फ्री गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा.