ViewSonic के नए हाई-ब्राइटनेस लेजर प्रोजेक्टर भारत में किए लॉन्च, जानें फीचर्स
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: ViewSonic
ViewSonic ने भारत में अपने Luminous Superior सीरीज के हाई-ब्राइटनेस लेजर प्रोजेक्टर की रेंज को बढ़ाया है. ये प्रोजेक्टर नए तकनीक से लैस हैं.
Image Source: ViewSonic
ViewSonic के नए प्रोजेक्टर 5,500 से 8,000 ANSI Lumens ब्राइटनेस के साथ आते हैं जो किसी भी वातावरण में शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं.
Image Source: ViewSonic
इस नई रेंज में LSC801WU और LSC601WU (3LCD लेजर प्रोजेक्टर) और LS950-4K और LS901-4K (DLP लेजर प्रोजेक्टर) शामिल हैं.
Image Source: ViewSonic
ये प्रोजेक्टर 30,000 घंटे तक का लाइफ प्रदान करते हैं जिससे ट्रैडिशनल लैंप-बेस्ड प्रोजेक्टरों की तुलना में मेंटेनेंस की जरूरत कम हो जाती है.
Image Source: ViewSonic
LS950-4K और LS901-4K मॉडल 4K HDR सपोर्ट के साथ आते हैं जो डीएलपी तकनीक के जरिए हाई-कॉन्ट्रास्ट और अल्ट्रा-इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करते हैं.
Image Source: ViewSonic
LS950-4K प्रोजेक्टर 7,100 ANSI Lumens ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे यह ऑडिटोरियम, संग्रहालय और बड़े कार्यक्रमों के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है.
Image Source: ViewSonic
LS901-4K प्रोजेक्टर 5,500 ANSI Lumens ब्राइटनेस और 21:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है जिससे यह प्रशिक्षण कक्षों, लेक्चर हॉल और ऑफिस मीटिंग्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
Image Source: ViewSonic
LSC801WU और LSC601WU प्रोजेक्टर 1.6x ऑप्टिकल ज़ूम, लेंस शिफ्ट और कीस्टोन करेक्शन के साथ आते हैं जिससे इन्हें किसी भी स्थान पर आसानी से फिट किया जा सकता है.
Image Source: ViewSonic
इन प्रोजेक्टरों में LAN कंट्रोल की सुविधा दी गई है जिससे इन्हें रिमोटली मॉनिटर और मैनेज किया जा सकता है. लेजर और LED लाइट सोर्स वाली यह तकनीक पारंपरिक मर्करी लैंप की तुलना में कम ऊर्जा खपत करती है.