कितनी होती है Air Conditioner की लाइफ! जानें कब होती है बदलने की जरूरत
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
आमतौर पर एक स्प्लिट या विंडो एसी की उम्र 10 से 15 साल होती है लेकिन रखरखाव पर निर्भर करता है.
Image Source: Pixabay
यदि एसी की नियमित सर्विसिंग और सफाई की जाए तो इसकी कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है.
Image Source: Pixabay
एसी का कंप्रेसर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर यह खराब हो जाए तो एसी बदलना बेहतर होता है क्योंकि मरम्मत महंगी हो सकती है.
Image Source: Pixabay
अगर एसी की कूलिंग क्षमता कम हो रही है और बार-बार गैस रिफिल करानी पड़ रही है तो नया एसी खरीदने पर विचार करना चाहिए.
Image Source: Pixabay
पुराना एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है जबकि नए इन्वर्टर एसी ऊर्जा की बचत करते हैं.
Image Source: Pixabay
यदि एसी में बार-बार खराबी आ रही है और मरम्मत का खर्च अधिक हो रहा है तो इसे बदलना फायदेमंद रहेगा.
Image Source: Pixabay
नए एसी में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट कंट्रोल, और एनर्जी-सेविंग जैसे फीचर्स होते हैं, जो पुराने मॉडल्स में नहीं मिलते.
Image Source: Pixabay
पुराने एसी में R-22 रेफ्रिजरेंट होता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है जबकि नए एसी इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट के साथ आते हैं.
Image Source: Pixabay
अगर मरम्मत का खर्च एसी की कीमत का 40-50% हो चुका है तो नया एसी लेना ज्यादा किफायती रहेगा. यदि आपका एसी 10 साल से अधिक पुराना है लगातार दिक्कतें आ रही हैं और बिजली की खपत ज्यादा हो रही है तो नया एसी खरीदना बेहतर होगा.