कितनी होती है Air Conditioner की लाइफ! जानें कब होती है बदलने की जरूरत
abp live

कितनी होती है Air Conditioner की लाइफ! जानें कब होती है बदलने की जरूरत

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
आमतौर पर एक स्प्लिट या विंडो एसी की उम्र 10 से 15 साल होती है लेकिन रखरखाव पर निर्भर करता है.
abp live

आमतौर पर एक स्प्लिट या विंडो एसी की उम्र 10 से 15 साल होती है लेकिन रखरखाव पर निर्भर करता है.

Image Source: Pixabay
यदि एसी की नियमित सर्विसिंग और सफाई की जाए तो इसकी कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है.
abp live

यदि एसी की नियमित सर्विसिंग और सफाई की जाए तो इसकी कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है.

Image Source: Pixabay
एसी का कंप्रेसर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर यह खराब हो जाए तो एसी बदलना बेहतर होता है क्योंकि मरम्मत महंगी हो सकती है.
abp live

एसी का कंप्रेसर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर यह खराब हो जाए तो एसी बदलना बेहतर होता है क्योंकि मरम्मत महंगी हो सकती है.

Image Source: Pixabay
abp live

अगर एसी की कूलिंग क्षमता कम हो रही है और बार-बार गैस रिफिल करानी पड़ रही है तो नया एसी खरीदने पर विचार करना चाहिए.

Image Source: Pixabay
abp live

पुराना एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है जबकि नए इन्वर्टर एसी ऊर्जा की बचत करते हैं.

Image Source: Pixabay
abp live

यदि एसी में बार-बार खराबी आ रही है और मरम्मत का खर्च अधिक हो रहा है तो इसे बदलना फायदेमंद रहेगा.

Image Source: Pixabay
abp live

नए एसी में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट कंट्रोल, और एनर्जी-सेविंग जैसे फीचर्स होते हैं, जो पुराने मॉडल्स में नहीं मिलते.

Image Source: Pixabay
abp live

पुराने एसी में R-22 रेफ्रिजरेंट होता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है जबकि नए एसी इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट के साथ आते हैं.

Image Source: Pixabay
abp live

अगर मरम्मत का खर्च एसी की कीमत का 40-50% हो चुका है तो नया एसी लेना ज्यादा किफायती रहेगा. यदि आपका एसी 10 साल से अधिक पुराना है लगातार दिक्कतें आ रही हैं और बिजली की खपत ज्यादा हो रही है तो नया एसी खरीदना बेहतर होगा.

Image Source: Pixabay