कौन सी कंपनी बनाती है सबसे महंगा DSLR कैमरा?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

Canon का EOS-1D X Mark III और अन्य हाई-एंड मॉडल महंगे DSLR कैमरों में शामिल हैं.

Image Source: Pixabay

Nikon D6 और D5 जैसी फ्लैगशिप कैमरे प्रोफेशनल्स के लिए सबसे महंगे DSLR में से एक हैं.

Image Source: Pixabay

Leica की S3 सीरीज़ DSLR कैमरा हाई-एंड फोटोग्राफरों के लिए प्रीमियम क्वालिटी और महंगे विकल्पों में शामिल है.

Image Source: Pixabay

Pentax K-1 Mark II और 645Z जैसे मॉडल अपने बेहतरीन फीचर्स और कीमत के लिए जाने जाते हैं.

Image Source: Pixabay

सबसे महंगे DSLR कैमरे आमतौर पर वाइल्डलाइफ, स्पोर्ट्स और स्टूडियो फोटोग्राफी के लिए बनाए जाते हैं.

Image Source: Pixabay

इन महंगे DSLR में बड़े फुल-फ्रेम या मीडियम-फॉर्मेट सेंसर होते हैं जो शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करते हैं.

Image Source: Pixabay

महंगे DSLR कैमरों में उच्च ISO रेंज होती है जिससे वे कम रोशनी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

Image Source: Pixabay

ये कैमरे मैग्नीशियम एलॉय बॉडी, वेदर-सीलिंग और मजबूत डिजाइन के साथ आते हैं.

Image Source: Pixabay

लीका और कैनन जैसी कंपनियों के कुछ लिमिटेड एडिशन DSLR कैमरे लाखों रुपये तक की कीमत में उपलब्ध होते हैं.

Image Source: Pixabay