ये गैजेट्स देखते ही चकरा जाएगा दिमाग, पूछ बैठेंगे- इनकी क्या जरूरत थी?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Smart Belt

फ्रांस की कंपनी Emiota ने 2015 में CES में Belty नामक एक स्मार्ट बेल्ट पेश की थी. यह मोटराइज्ड बेल्ट आपके मूवमेंट, बैठने और खाने के दौरान अपने आप एडजस्ट हो जाती है.

Image Source: Pixabay

यह आपके शारीरिक गतिविधियों और कमर के नाप को एक ऐप के जरिए ट्रैक भी करती है.

Image Source: Pixabay

Digital Fork

फ्रांस की कंपनी HAPILABS ने 2013 में HAPIfork नामक डिजिटल फोर्क पेश किया था जो आपकी खाने की गति को ट्रैक करता है.

Image Source: Pixabay

अगर आप बहुत तेजी से खाते हैं तो यह कांटा कंपन करने लगता है.

Image Source: Pixabay

वैक्यूम क्लीनर वाले जूते

Denso Vacuum Shoes ऐसे अनोखे जूते हैं जो चलते-चलते आपके रास्ते की धूल-मिट्टी को साफ करने का दावा करते हैं.

Image Source: Pixabay

हालांकि, छोटे-छोटे वैक्यूम क्लीनर को पैरों में बांधकर सफाई की उम्मीद करना कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव सोच लगती है.

Image Source: Pixabay

फिटनेस ट्रैकर वाली इंगेजमेंट रिंग

एक साधारण इंगेजमेंट रिंग से ज्यादा क्यों न एक स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहना जाए? यह रिंग 18-कैरेट गोल्ड में $1,900 और प्लैटिनम में $2,200 की कीमत में आती है.

Image Source: Pixabay

इसमें लाइफटाइम फीचर्स और वारंटी दी जाती है. लेकिन असलियत में यह एक Ultrahuman Ring Air है जिसकी कीमत $350 है और जो वही बेसिक फीचर्स (नींद ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, मोशन डिटेक्शन) ऑफर करती है.

Image Source: Pixabay

बिजली का झटका देने वाला चम्मच

जापानी कंपनी Kirin Holdings ने Electric Salt Spoon नामक चम्मच पेश किया जो आपकी जीभ को ऐसा एहसास कराता है कि खाना ज्यादा नमकीन है.

Image Source: Pixabay

यह हल्की इलेक्ट्रिक तरंगों का इस्तेमाल करके आपके टेस्ट रिसेप्टर्स को ट्रिक करता है. करीब $125 की कीमत पर यह गैजेट आपको इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनाता है.

Image Source: Twitter