ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ योगों के बारे में बताया गया है. कुंडली में ये योग हों तो व्यक्ति को अपार धन लाभ मिलता है. इनमें में से एक है गजलक्ष्मी योग. यह बहुत ही शुभ होता है. मेष राशि में राहु और के साथ आने से गजलक्ष्मी योग बनता है. इस समय मेष राशि में गुरु और राहु दोनों हैं. ऐसे में यहां गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है. गजलक्ष्मी योग के प्रभाव से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. गजलक्ष्मी योग के निर्माण से भाग्य का भरपूर साथ मिलता है. इसके प्रभाव से लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगते हैं. गजलक्ष्मी योग के प्रभाव से निवेश से लाभ मिलता है. इसके प्रभाव से नौकरी से जुड़ी परेशानी दूर होती है. प्रेम संबंधों में भी गजलक्ष्मी योग का प्रभाव दिखाई देता है. इस योग के प्रभाव से प्रेम विवाह के योग बनते हैं. गजलक्ष्मी योग बनने पर शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं. इसके प्रभाव से पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होते हैं. गजलक्ष्मी योग के प्रभाव से मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा प्राप्त होती है. इस योग के प्रभाव से सेहत बेहतर होती जाती है.