पित्त की थैली के पथरी का घरेलू इलाज

ग्रीन टी के सेवन से पथरी में होने वाली परेशानी कम होती है.

कैस्टर ऑयल पथरी की समस्याओं को कम करता है.

नारियल तेल का खाने में इस्तेमाल करने से पथरी होने की संभावना कम होती है.

क्रैनबेरी जूस पीने से पथरी की परेशानी दूर हो सकती है.

पथरी में होने वाली सूजन की समस्या कम करने में हल्दी प्रभावी हो सकता है.

पुदीने का सेवन करने से पथरी को कम किया जा सकता है.

नाशपाती का जूस पथरी का इलाज करने में असरदार है.

पथरी रोगियों को नींबू का सेवन करना चाहिए.

सेब का सिरका पथरी में रामबाण माना जाता है.