भारतीय और विश्व कुश्ती में द ग्रेट गामा या गामा पहलवान एक बड़ा और मशहूर नाम है गामा पहलवान 23 मई, 1878 को जन्में गुलाम मोहम्मद बख्श के बेटे थे गामा पहलवानों के एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखते थे गामा पहलवान के दैनिक प्रशिक्षण में 40 से अधिक पहलवानों के साथ --- 5,000 सिट-अप, 3,000 पुश-अप और कुश्ती करना शामिल था फरवरी 1929 में, गामा ने जेसी पीटरसन को हराया यह उनके करियर का अंतिम रिकॉर्ड किया गया मुकाबला था ब्रूस ली ने गामा के प्रशिक्षण के तरीकों से प्रेरणा ली थी अपनी युवा अवस्था में ही गामा पहलवान ने भारत के हर पहलवान को हरा दिया था गामा रोजाना 15 लीटर दूध, 3kg मक्खन, मटन, 9kg बादाम और 3 टोकरी फलों का सेवन करते थे शोध से पता चलता है कि गामा केवल 5 फुट 7 इंच के थे.