भारत में जब भी पहलवानी की बात होती है तो गामा पहलवान का जिक्र जरूर होता है गामा पहलवान का असली नाम गुलाम मोहम्मद बख्श भट्ट था इनका जन्म 22 मई 1878 को अमृतसर पंजाब में हुआ था हालांकि इनके जन्म को लेकर विवाद है इन्होंने 10 वर्ष की उम्र में ही पहलवानी शुरू कर दी थी पहलवानी शुरू कर दी थी उस समय कुश्ती में अमेरिका के जैविस्को का बहुत नाम था गामा पहलवान ने जैविस्को को भी हरा दिया था पूरी दुनिया में गामा को कोई नहीं हरा सका था गामा को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा था भारत-पाक बंटवारे के समय गामा अपने परिवार के साथ लाहौर चले गए मई 1960 में लाहौर में ही उनकी मौत हो गई