एक्ट्रेस मेसी विलियम्स गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज से दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं मेसी एक एक्ट्रेस के अलावा मॉडल और फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं हाल में GOT स्टार एक ब्रैंड इवेंट के लिए भारत आई हुई हैं जहां उनका शानदार स्वागत हुआ मेसी ने GOT में आर्य स्टॉर्क नाम का रोल प्ले किया था GOT के 8वें एपिसोड में मेसी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे यहां तक की एक्ट्रेस पर्दे पर न्यूड हुई और उनपर एक इंटिमेट सीन भी फिल्माया गया मेसी को उनके बोल्ड सीन्स के लिए ट्रोल किया गया था हालांकि, फैंस को मेसी का बोल्ड अवतार पसंद नहीं आया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया मेसी ने पहले इस सीन को प्रैंक की तरह शूट होने की बात कही थी बाद में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी मैसी ने गेम्स ऑफ थ्रोन्स से ही अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था