गंदी बात फेम सबा सौदागर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिंतन शाह के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं शादी से पहले सबा और चिंतन ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया रेड कलर के लहंगे में सबा बला की खूबसूरत लगीं सबा के दूल्हे राजा चिंतन क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लगे सबा ने अपने ब्राइडल लुक को माथा पट्टी, हैवी नैकलेस, चूड़ा और कलीरों के संग पूरा किया चिंतन शाह अपनी वाइफ सबा पर प्यार लूटाते हुए नजर आए गौर करें तो सबा का ब्राइडल लुक प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक से काफी मिलता-जुलता था सबा एक्ट्रेस हैं तो उनके पति चिंतन राइटर और डायरेक्टर हैं सबा ने बॉयफ्रेंड चिंतन संग गोवा में इंटीमेट वेडिंग की है सोशल मीडिया पर सबा और चिंतन की शादी की कोजी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है