गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन से गणेश महोत्सव शुरू होता है.

पंचांग अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 31 अगस्त को पड़ रही है. इसलिए इसी दिन गणेश चतुर्थी है.

पहले दिन गणपति बप्पा की घर में स्थापना की जाती है. गणपति विसर्जन अनंत चतुर्दशी, 9 सितंबर को किया जाएगा.

गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव शुरू होता है. इस दिन गणेश जी की घर में स्थापना की जाती है.

भगवान गणेश को बुद्धि की दाता माना गया है. इसके साथ ही सुख समृद्धि भी देते हैं.

गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह और पाप ग्रह केतु की शांति होती है.

गणेश जी की पूजा घर में सुख शांति लाती है, दरिद्रता का नाश होता है.

गणेश जी की पूजा व्यापार में उन्नति, करियर में वृद्धि और संतान सुख देती है.

गणेश चतुर्थी पर दूर्वा घास अवश्य चढ़ाएं. इससे गणपति बप्पा जल्द प्रसन्न होते हैं.