गणेश चतुर्थी 19 सिंतबर 2023 को है. इस दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी.

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12.39 से 19 सितंबर 2023 दोपहर 01.43 तक रहेगी.

इस बार गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर को सुबह 11.07 से दोपहर 01.34 तक गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त है.

28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी पर गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

गणेश चतुर्थी पर घरों में बप्पा विराजमान किए जाते हैं. दस दिन तक विधि विधान से सुबह-शाम गणपति की पूजा होती है.

शास्त्रों के अनुसार गणेश उत्सव में जिन घरों में बप्पा की स्थापना होती है वहां धन, सुख, समृद्धि, संपन्नता, सफलता की कमी नहीं होती.

मान्यता है कि इन दिनों में गणपति पृथ्वी लोक छोड़कर धरती पर भक्तों के बीच आकर उनकी परेशानियां दूर करते हैं.

स्थापना के लिए बप्पा की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाईं तरफ हो, इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.