भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव माना जाता है.



हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, गणेश जी भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र हैं.



गणेश जी को बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है.



गणेश जी जीवन की सभी विघ्न बाधाओं को दूर करके मंगल करने वाले देवता हैं.



आइए जानते हैं कि गणेश जी की पूजा में कौन सी चीजें नहीं चढ़ाई जाती.



टूटे हुए अक्षत यानि चावल



भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल न करें.



केतकी के फूल



सफेद रंग की चीजें



मुरझाए फूल और माला