भगवान गणेश का प्रिय दिन बुधवार है.



बुधवार या किसी भी अन्य दिन गणेश जी को ये चीजें बिलकुल ना चढ़ाएं.



भगवान गणेश पर इन चीजों को चढ़ाना वर्जित माना गया हैं.



भगवान गणेश पर सफेद रंग की चीज बिलकुल ना चढ़ाएं.



ऐसा माना जाता है कि सफेद चीजे चंद्रमा से संबंधित होती हैं.



एक बार चंद्रदेव ने गणेश जी का उपहास किया था. जिसके बाद गणेश जी ने चंद्रदेव को शाप दे दिया.



इसीलिए गणेश जी को सफेद रंग के फूल चढ़ाना मना है.



सफेद जनेऊ गणेश जी पर बिलकुल ना चढ़ाएं,



वहीं गणेश जी को सफेद चंदन आदि सफेद चीजें ना चढ़ाएं.