30 मई 2023 को गंगा दशहरा पर सर्वार्थ सिद्धि, रवि और धन योग का संयोग बन रहा है, इस तिथि पर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं थी.

गंगा दशहरा के दिन मेष राशि वाले गुड़ का दान करें, इससे सूर्य के समान बल प्राप्त होगा. साथ ही तिल गंगा में प्रवाहित करने से पितर प्रसन्न होंगे.

वृषभ राशि वालों को गंगा दशहरा पर जल की सुराही का दान करें या फिर लोगों को शरबत पिलाएं, इससे तरक्की की राह आसान होगी.

मिथुन राशि वालों को 10 छाते गंगा दशहरा पर दान करना चाहिए. कहते हैं इससे हर कार्य में सफलता मिलती है, बिना रुकावट काम पूरे होते हैं.

कर्क राशि के लोग इस दिन दूध या दही का दान करें. गंगा दशहरा पर ये उपाय आपके वैवाहिक जीवन को तनाव मुक्ति रखेगा.

गंगा दशहरा पर सिंह राशि वाले 10 किलों गेंहूं का दान कर सकते हैं. व्यापार में वृद्धि के लिए ये उपाय लाभकारी साबित होगा.

कन्या राशि के लोगों को गंगा दशहरा पर 10 साफ बेलपत्र का दान या फिर इसका पौधा लगाना चाहिए. ये सौभाग्य को बढ़ाता है.

तुला राशि के लोग इस दिन 7 तरह के अनाज जरुरतमंद को दान करें. संतान प्राप्ति के लिए ये अचूक उपाय माना जाता है.

वृश्चिक राशि वाले गंगा दशहरा पर घाट किनारे लोगों को तिल का दान करें. कहते हैं इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

धनु राशि वाले गंगा दशहरा पर 10 तरह के फल जैसे आम, केले गरीब बच्चों को बांटे. मान्यता है इससे धन संबंधी हर समस्या का हल होता है.

मकर राशि वाले इस दिन जूते-चप्पल, काला मटका भी दान कर सकते हैं ग्रह दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय लाभदायक है.

सुख, समृद्धि और नौकरी में सफलता के लिए कुंभ राशि वालों को गंगा दशहरा पर गरीबों को भोजन कराना चाहिए.

मीन राशि के लोग इस दिन मौसमी फल का दान करें. मान्यता है इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. पितरों का आशीर्वाद मिलता है.