गंगा नदी गंगोत्री हिमनाद से निकलती है

इसकी लंबाई 2525 किमी. है

इसके पानी में बैक्टीरियोफेज नमक वायरस पाया जाता है

इस वजह से हानिकारक जीवाणु नहीं बचते हैं

इसमें मछलियों की 140 प्रजातियां पाई जाती है

इसके तट पर 42 स्तनधारी प्रजातियां पाई जाती है

गंगा नदी कृषि के लिए बहुत उपयोगी है

इन नदी से लोगों की आस्थाएं भी जुड़ी हुई हैं

इसके पानी को शुभ कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है

1997 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया था