गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है मान्यता है कि इसमें स्नान करने से मनुष्य के सारे पापों का नाश हो जाता है गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड राज्य में होता है क्या आप जानते हैं कि गंगा किन नदियों से मिलकर बनती है? गंगा नदी दो नदियों के संगम से बनती है ये दो नदियां हैं - भागीरथी नदी और अलकनंदा नदी इनके संगम स्थल को देवप्रयाग के नाम से जाना जाता है इस संगम के बाद इस नदी को गंगा के नाम से जाना जाता है देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है गंगा यहां से भारत के 5 राज्यों से होते हुए बहती है