धरती पर नदियां ही ताजे पानी का स्रोत है



हिंदू धर्म में नदियां पानी का स्रोत ही नहीं, आस्था का भी प्रतीक



पानी के जीव-जंतुओं का घर भी होतीं हैं नदियां



भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी नदियों को माना जाता है पावन



सनातन धर्म में तो नदियों को देवी का रूप माना गया है



हिंदू धर्म के अनुसार धरती की सबसे पवित्र नदी है गंगा नदी



विश्व की सबसे पवित्र नदी गंगा का उद्गम हिमालय पर्वत से हुआ



मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान से धुल जाते हैं सारे पाप



इसलिए गंगा को सबसे पवित्र नदी माना जाता है



गंगा की ही तरह यमुना भी भारत में पवित्र नदी मानी जाती है