देविका नदी में हिंदू धर्म के लोगों की आस्था है देविका नदी को गंगा नदी की बहन माना जाता है ये जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से निकलती है पश्चिमी पंजाब (अब पाकिस्तान) की ओर बहते हुए रावी नदी में मिल जाती है देविका नदी रावी नदी की सहायक नदी भी है ऊधमपुर को देवकनगरी के रूप में पहचान इसी के कारण ही मिली है ऐसा कहा जाता है कि देविका नदी मां पार्वती का ही स्वरूप है भगवान शिव के आदेश पर डुग्गर प्रदेश के कल्याण के लिए ये यहां बहती है हिंदू धर्म के अनुसार, इस नदी के बारे में और भी रोचक तथ्य हैं लोग इस नदी को देखने के लिए देश-विदेश से आते हैं