गंगा नदी को भारत की नदियों में सबसे पवित्र माना जाता है

गंगा में स्नान करने से मनुष्य के सारे पापों का नाश हो जाता है

गंगाजल में कभी कीड़े नहीं पड़ते हैं

वैज्ञानिकों के अनुसार गंगा नदी का उद्गम हिमालय पर्वत से होता है

पर्वत पर कई प्रकार की जीवनदायी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं

इनके संपर्क में आते ही ये गुण गंगा के पानी में मिल जाते हैं

वैज्ञानिक शोध में गंगा में बैक्टीरिया को मारने की क्षमता भी देखी गई है

इसमें बैक्टीरिया को खाने वाले बैक्टीरियोफ़ाज वायरस होते हैं

ये जीवाणु हानिकारक सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर देते हैं

इसके कारण ही गंगाजल में बदबू नहीं आती है