गंगा नदी की डॉल्फ़िन भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है

भारत सरकार ने 2009 में इस जीव को यह मान्यता दी थी

ये केवल मीठे पानी में ही जीवित रह सकती हैं

ये मछली लंबे नोकदार मुंह वाली होती है

इन्‍हें स्‍थानीय तौर पर सुसु कहा जाता है

इस प्रजाति को भारत, नेपाल और बंगलादेश में देखा जा सकता है

ये गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदियों में पाई जाती हैं

इस जीव को गंगा नदी के स्वास्थ्य के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाता है

इस प्रजाति की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है

विलुप्त होने से बचाने के लिए इसे राष्ट्रीय जलीय पशु घोषित किया गया था