'हीरामंडी' संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज है सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला स्टारर ये सीरीज तवायफों की कहानी बयां करेगी लेकिन 'हीरामंडी' से पहले और भी फिल्मों ने तवायफों की दास्तां दिखाई है फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में तवायफों की जिंदगी दर्शाई गई है इस मूवी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं विद्या बालन स्टारर 'बेगम जान' विभाजन से पहले के एक कोठे की कहानी है भंसाली की फिल्म 'देवदास' में भी तवायफ चंद्रमुखी का किरदार है इस रोल में माधुरी दीक्षित ने सबका दिल जीत लिया फिल्म 'पाकीजा' एक खूबसूरत तवायफ साहिबजान की कहानी है फिल्म में साहिबजान का किरदार मीना कुमारी ने निभाया