भांग और गांजे के बारे में सुनकर सबसे पहला ख्याल नशे का आता है

ये सही है कि इन दोनों से ही नशा किया जाता है

हालांकि, कई लोग भांग और गांजे के अंतर को नहीं जानते हैं

भांग और गांजा दोनों एक ही प्रजाति के पौधे से बनते हैं

ये दोनों जिस पौधे से बनते हैं उसे कैनाबिस कहते हैं

इसको नर और मादा के रूप में विभाजित किया जाता है

नर प्रजाति से भांग बनती है

मादा प्रजाति से गांजा बनता है

गांजा इस पौधे के फूल से तैयार किया जाता है

वहीं, भांग इस पौधे की पत्तियों से बनता है