आज का दिन बहुत खास है आज गणपति का आखिरी दिन है.



अनंत चर्तुदशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है.



श्री गणेश विसर्जन के दिन इन 2 शुभ मंत्रों को बोल कर आप बप्पा को विदाई दें.



इन 2 मंत्रों के जाप से बप्पा आपको खुश रहने और अच्छे जीवन जीने का आशीर्वाद देते हैं.



यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्
इष्टकामसमृद्धयर्थ पुनर्अपि पुनरागमनाय च



इस मंत्र जाप से आप बप्पा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.



वहीं बप्पा को विदाई देते समय इस मंत्र का भी जाप जरुर करें



गच्छ गच्छ सुरेश्रेष्ठ स्वस्थावे परमेश्वर
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च



ये थे गणेश जी को प्रसन्न करने के 2 महा मंत्र, जरुर करें आज इनका जाप