गरुड़ पुराण के मुताबिक, मृत्यु के समय व्यक्ति के प्राण किसी एक से निकलते हैं.



आइए जानते कि किस व्यक्ति के किस अंग से प्राण निकलते हैं ?



जिसने सभी फर्ज अच्छे से निभाएं हो, उसके प्राण नाक से निकलते हैं।



जो जीवनभर धर्म के मार्ग में चला हो, उसकी प्राण वायु मुंह से निकलती है.



जो जीवनभर धन अर्जित करने में लगे हो, उनके प्राण उत्सर्जन अंग से मल मूत्र के द्वारा निकलते हैं.



जो लोग जीने की अधिक चाह रखते हैं,



और मृत्यु के समय परिवार के मोह से निकल नहीं पाते हैं,



उनके प्राण आंखों से निकलते हैं.