पवित्र आत्मा निश्चय ही एक ईश्वरीय व्यक्ति है क्योंकि



उसमें बुद्धि, भावनाएँ तथा इच्छा है.



आइए जानते हैं कि पवित्र आत्मा के क्या लक्षण होते है?



पवित्रता, शांति, सुख, प्रेम, आनंद, ज्ञान, शक्ति, बुद्धि,



समझ, सलाह, धैर्य, धर्मपरायणता, प्रभु का भय, दान, दया,



अच्छाई, उदारता, नम्रता, विश्वासयोग्यता, विनय, आत्म-नियंत्रण, शुद्धता.



पवित्र आत्मा के कार्य.



सबको शांति प्रदान करना.



आनंद की अनुभूति प्राप्त कराना.



दुर्बल आत्मा को अपने शब्दों से शक्ति भरना.