साइलियम युक्त फाइबर फूड्स खाने से, पेट में गैस की समस्या हो सकती है.

Image Source: Pexels

पेट में गैस होने पर भोजन में मूंग, चना, मटर, अरहर का सेवन ज्यादा न करें.

Image Source: Pexels

सेम, चावल, तथा मिर्च मसाले का सेवन अधिक मात्रा में न करें.

Image Source: Pexels

आसानी से पचने वाले भोजन करें.

Image Source: Pexels

अपने आहार में सब्जियां, खिचड़ी और चोकर लें.

Image Source: Pexels

इसके साथ चोकर सहित आटे की रोटी, दूध, कद्दू और पालक लें.

Image Source: Pexels

तोरई, टिंडा, शलजम, अदकर, नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए.

Image Source: Pexels

पेट में गैस होने पर हरी सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करें.

Image Source: Pexels

स्ट्रेस और गुस्सा के कारण डाइजेशन सिस्टम खराब हो जाता है.

Image Source: Pexels

डर, चिंता से बचना चाहिए. इससे अपच की समस्या हो जाती है.

Image Source: Pexels

अपच के कारण ही पेट में गैस बनती है.

Image Source: Pexels

गैस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऑयली फूड न खाएं, नींबू का रस पिएं और आदत बदलें.