हिंदू धर्म में गाय को देवी-देवता के समान पूजनीय
माना जाता है.


इसलिए गाय की पूजा और सेवा का
विशेष महत्व है.


ऐसी मान्यता है कि, गाय में 33 कोटि
देवी-देवता वास करते हैं.


साथ ही गाय को भोजन कराने से पुण्य मिलता है और
परेशानियां दूर होती हैं.


गाय को गुड़ खिलाना बहुत शुभ होता है, इससे आपका
जीवन संवर जाएगा.


गाय को प्रतिदिन गुड़ खिलाने से कुंडली में
मंगल दोष दूर होता है.


शनि दोष से मुक्ति के लिए भी गाय को गुड़
खिलाना चाहिए.


गाय को गुड़ का टुकड़ा खिलाने से राहु-केतु दोष
से भी मुक्ति मिलती है.


गाय को गुड़ खिलाने से संतान प्राप्ति और विवाह में आने
वाली बाधा भी दूर होती है.