एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं
मॉम टू बी गौहर खान का शिमरी शरारा स्टाइल आउटफिट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है
इफ्तार पार्टी और फंक्शन में एंब्रॉयडेड अनारकली सूट लुक बेहद खूबसूरत लगेगा
कंफर्ट लुक के लिए आप वन शोल्डर ग्रीन लूज लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं
समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेज बेहद अट्रैक्टिव नजर आती हैं
वेडिंग सीजन में इस तरह का आउटफिट इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है
हेवी लुक के लिए आप लॉन्ग गाउन कैरी कर सकती हैं
एंब्रॉयडेड लॉन्ग कुर्ता पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देगा
इस तरह का येलो प्रिंटेड कॉड सेट आप कैरी कर सकती हैं
इन सभी आउटफिट से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं